J&K Weather: घने कोहरे से लिपटा हुआ दिखा जम्मू कश्मीर, लोगों की बढ़ी परेशानी
जम्मू कश्मीर में गुरुवार सुबह घना कोहरे देखने को मिला. ठंड के बाद अब कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में ठंड और ठिठुरन के बाद अब कोहरे ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है. गुरुवार सुबह जम्मू में घने कोहरे की चादर देखने को मिली जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पिछले एक हफ्ते से जम्मू कश्मीर में जारी शीतलहर अब अपने चरम पर है. जम्मू में हो रही बारिश और बर्फबारी से जहां प्रदेश में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं गुरुवार को घने कोहरे की चादर ने प्रदेश के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
गुरुवार सुबह से ही पूरा जम्मू शहर कोहरे की एक घनी चादर से लिपटा हुआ दिखा. जिससे सुबह-सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों और प्रदेश में विमान सेवाओं पर असर पड़ा. ठंड और ठिठुरन के साथ घने कोहरे की चादर ने सुबह-सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ा दी क्योंकि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक बहुत धीमी रफ्तार से चल रहा था.
वही, बुधवार को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के पास पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिरने से पिछले करीब 5 दिनों से बंद पड़ा हाईवे अभी भी खोला नहीं जा सका है. पहाड़ का मलबा सड़क पर आ जाने से हाईवे के खोलने के काम में मुश्किले आ रही हैं.
हालांकि प्रशासन ने इस हाइवे पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने का अभियान युद्ध स्तर पर छेड़ा है.
यह भी पढ़ें.