जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए 5,124 श्रद्धालुओं का एक और जत्था शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि 864 महिलाओं, 187 साधुओं और 19 बच्चों वाला यह जत्था 226 वाहनों पर रवाना हुआ. ये अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदेरबल जिले के बालटाल शिविर पहुंचेंगे, जहां से वे आगे की यात्रा पर निकलेंगे.
इन श्रद्धालुओं में से 3,130 श्रद्धालु पारम्परिक पहलगाम मार्ग (36 किमी लंबे) से और 1,994 श्रद्धालु बालटाल मार्ग (14 किमी लंबे) से आगे की यात्रा करेंगे. बता दें कि अभी तक 7000 यात्री अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं. यह वार्षिक यात्रा 15 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन पूरी होगी.
इससे पहले बम बम भोले के जयकारों के साथ इस साल की अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी. यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से बालटल और पहलगाम के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने 46 दिन चलने वाली यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. यह यात्रा अनंतनाग जिले के 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिल के 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होती है.
कर्नाटक सरकार पर संकट: कांग्रेस-जेडीएस के 12 विधायक स्पीकर से मिलने पहुंचे, दे सकते हैं इस्तीफा
BUDGET 2019: मिडिल क्लास का हाथ खाली, अमीरों पर भारी, गरीबों की उम्मीदें बढ़ाने वाला बजट
बीजेपी के लिए खुशखबरी, गुजरात से दोनों राज्यसभा उम्मीदवार चुनाव जीते
World Cup 2019: धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-'कुछ लोग चाहते हैं कल के मैच से पहले ही संन्यास ले लूं'