श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकवादियों के साथ सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी. हालांकि इस एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हो गया है. वहीं, एक नागरिक के भी मारे जाने की खबर है.
बताया जा रहा है कि मारे गए चारों आतंकी आईएस (इस्लामिक स्टेट) के थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के इस जिले में श्रीगुफवारा क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.
आगे बताया गया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि एक आतंकी की तलाश में अभी अभियान जारी है. मुट्ठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की गाड़ी पर किए गए हमले से हुए नुकसान को आप ऊपर की तस्वीर में साफ देख सकते हैं.
अमरनाथ यात्रा पर हमले की थी साजिश-सूत्र
गृहमंत्रालय के मुताबिक एनकाउंटर में मारे गए आईएसआईएस के आंतकी अमरनाथ यात्रा पर हमले की फिराक में थे. मारे गए आतंकी अमरनाथ यात्रा रूट पर पड़ने वाले खिर्रुम गाँव में छिपे थे. जम्मू कश्मीर पुलिस ने गृह मंत्रलाय को रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक इस गुट में 8-10 आतंकवादी हैं जो आईएस विचारधारा के प्रभावित हैं और अमरनाथ यात्रा पर बड़े हमले के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज़ करना चाहते थे. खुफिया एंजेसियों की माने तो अगर आतंकी अपनी साजिश में कामयाब हो जाते तो बड़ा हमला होता.
त्राल में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला, आठ जवान घायल
त्राल में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में आठ जवान घायल हो गए हैं, घायलों में सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल हैं. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
यह भी पढ़ें-
J&K: राज्यपाल ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, निर्दलीय विधायक बोले- मिलकर सरकार बनाएं महबूबा-उमर
J&K: अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क, NSG कमांडो किए गए तैनात