जम्मू: जम्मू के राजौरी सेक्टर में सेना ने बुधवार तड़के एक घुसपैठ की साज़िश को नाकाम कर दिया. सेना के मुताबिक़ इस दौरान एक आतंकी को एलओसी पर मार गिराया गया.
जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ़्ट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि बुधवार तड़के क़रीब 5 बज कर 55 मिनट पर राजौरी सेक्टर के केरी इलाक़े में एलओसी पर तैनात जवानों ने सीमा पर कुछ हलचल देखी. सीमा पर यह हलचल भारतीय क्षेत्र में क़रीब 400 मीटर अंदर की तरफ़ थी. चुनौती देने के बाद सेना ने संदिग्ध इलाक़े में फायरिंग की, जिसमें घुसपैठ के रहे एक आतंकी को मार गिराया गया.
सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से एक ऐके 47 राइफ़ल और 2 मैगज़ीन बरामद हुई है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक़ अब केरी में एलओसी से सटे इलाक़ों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, सेना ने यह भी बताया है कि इस घुसपैठ में कितने आतंकी भारत में आने की फ़िराक़ में थे इसका पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर के मॉडल टाउन इलाके में आतंकवादियों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की एक पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है. इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान के शहीद होने की खबर है साथ ही एक सिविलियन की भी मौत हुई है. वहीं कई जवान घायल भी हैं. कहा जा रहा है जिस वक्त ये हमला हुआ शख्स अपनी कार में वहां से गुजर रहा था. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से भारी गोलीबारी चल रही है. दो से तीन आतंकवादियों के इलाके में छुपे होने की खबर है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. इलाके की घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
आपदा को अवसर में बदला : अब रोजाना बन रही हैं 6 लाख PPE किट, भारत ने किया निर्यात का फैसला
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, चार जवान घायल, एक सिविलियन की मौत