पुंछ: जम्मू में एयर फोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले और उसके बाद सीमा पर पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिशों के बीच सेना ने पाकिस्तान से सटी एलओसी पर गश्त बढ़ा दी है. जम्मू में एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठ से निपटने के लिए सेना अलर्ट पर है. जम्मू में पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान अपने लॉन्चिंग पैड्स से लश्कर और जैश के आतंकियों की घुसपैठ करवाने की फिराक में है, जिसके बाद सेना में सीमा पर अलर्ट घोषित किया है. 


सेना के जवान एलओसी पर चौबीसों घंटे चौकस हैं और पाकिस्तान की हर नापाक साजिश पर नज़र बनाए हुए हैं. सेना के यह जवान मौसम और विपरीत परिस्थितियों में भी पाकिस्तान की हर हलचल पर नज़र बनाए हुए हैं, ताकि पाकिस्तान के उन मंसूबों को पूरा न होने दिया जाए, जिन मंसूबों से वो भारत में खून खराबा करवाना चाहते हैं. 


वहीं, पाकिस्तान की नापाक साजिशों को देखते हुए सीमा पर तैनात सेना के इन जवानों को जहां आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है वहीं, पाकिस्तान पर नज़र रखने के लिए आधुनिक उपकरणों को भी सीमा पर लगाया गया है. 


गौरतलब है कि जम्मू का पुंछ सेक्टर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके ठीक सामने पाकिस्तान के वो इलाके हैं, जहां से पाकिस्तान अपने लॉन्चिंग पैड्स से आतंकी भारत में भेजने की फिराक में है. जम्मू के पुंछ ज़िले के सामने पाकिस्तान का चिंकूट का इलाका है जहां पर फारवर्ड कहुटा का वो क्षेत्र भी है, जहां पर पाकिस्तान के सबसे बड़े लॉन्चिंग पैड्स में शुमार आतंकी कैम्प हैं. 


पाक ने सक्रीय किए लॉन्चिंग पैड


25 फरवरी को भारत और पाकिस्तान में जम्मू में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर युद्ध विराम की शर्तों का सम्मान करने की बात कही गई थी, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान लगातार सीमा पर अपनी नाकाम साजिशों को अंजाम दे रहा है. भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में बैठे पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ सेक्टर के ठीक सामने फॉरवर्ड कहुटा के लॉन्चिंग पैड को दोबारा सक्रिय कर दिया है. 


पहाड़ पर हरे भरे पेड़ों के बीच का इलाका दरअसल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के चिंकूट इलाके का वो बदनाम फारवर्ड कहुटा गांव है, जहां से पाकिस्तान भारत के खिलाफ खूनी साजिशें रच रहा है. दरअसल फॉरवर्ड कहुटा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का इलाका है, जहां पर पाकिस्तान के सबसे बड़े लॉन्चिंग पैड में शुमार फॉरवर्ड कहूटा का बड़ा लांच पैड है. इस लॉन्चिंग पैड पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी 24 घंटे भारत में घुसने की फिराक में रहते हैं.


फॉरवर्ड कहुटा में लगा रहता है आईएसआई और आतंकी संगठनों के आकाओं का आना जाना


गौरतलब है कि फॉरवर्ड कहुटा का लॉन्चिंग पैड इसलिए भी बदनाम है क्योंकि यहां अक्सर आईएसआई और आतंकी संगठनों के आकाओं का आना जाना लगा रहता है. हालांकि अगर चिंकूट की बात करें तो यहां पर फॉरवर्ड कहुटा के साथ-साथ केरनी और मंदार जैसे कई अन्य लॉन्चिंग पैड भी हैं. 


वहीं भारतीय सेना भी फॉरवर्ड कहुटा में पाकिस्तानी आतंकियों की हर गतिविधि से वाकिफ है और पाकिस्तान इस इलाके से कोई घुसपैठ ना करा सके इसके लिए यहां पर सेना ने पूरी तरह कमर कस ली है. बर्फ गिरने से पहले पाकिस्तान इस इलाके से घुसपैठ कराना चाहता है, लेकिन भारतीय सेना ने भी यहां पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को मात देने के लिए कमर कस ली है.



यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 16 जुलाई को महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत इन राज्यों के CMs के साथ करेंगे कोरोना के हालात पर बैठक