जम्मू: जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनावों के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने पीडीपी नेताओं पर ‘आतंकवादियों’ जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पीडीपी नेता बीजेपी के एक स्थानीय नेता से मारपीट करते नज़र आ रहे है.


मामला जम्मू के राजौरी ज़िले के नौशेरा विधानसभा क्षेत्र का है. इस क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रविन्द्र रैना हैं. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रविन्द्र रैना ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पीडीपी को जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव में लोगों ने धूल चटाई है, जिससे पीडीपी के नेता बौखलाहट में है और इसी बौखलाहट में आकर पीडीपी के नेताओं ने ‘आतंकवादियों’ की तरह नौशेरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रिपुदमन कोहली पर दुकान का शटर तोड़कर, उनकी दुकान में घुसकर हमला किया.


रविन्द्र रैना के मुताबिक, इस हमले से रिपुदमन कोहली बुरी अवस्था में घायल हैं और उनका नौशेरा के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बीजेपी ने इसे पीडीपी की गुंडागर्दी करार दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की घटनाएं होती हैं, उसी तरह का व्यवहार पीडीपी के नेता जम्मू में कर रहे हैं.


रविन्द्र रैना के मुताबिक लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबको को अधिकार है लेकिन किसी के घर में घुसकर दरवाजे तोड़कर उसका हमला करना और उसको जान से मारने की कोशिश करना, यह निंदनीय घटना है. इस सारे मामले का संज्ञान पुलिस ने ले लिया है और कार्रवाई कर रही है. वहीं एबीपी न्यूज़ ने इस मामले में पीडीपी नेता से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.


J&K DDC Election: छह जिलों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों की भूमिका बढ़ी