नई दिल्लीः जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश की गई है. इस बार जम्मू और कश्मीर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाल चौक के क्लॉक टॉवर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश की, वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


दरअसल 14 महीने बाद नजरबंदी से बाहर आई पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बिगड़े बोल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश की है. नजरबंदी से बाहर आते ही महबूबा मुफ्ती ने अपनी अलगाववादी सोच को जाहिर करते हुए कहा था कि वह आज के भारत में सहज महसूस नहीं कर रही हैं.





वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के तिरंगे का अपमान करने के बाद कुछ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पीडीपी कार्यलय में जाकर तिरंगा फहरा दिया था. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नारेबाजी भी की थी. जिसके कारण पीडीपी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी नोंकझोंक भी देखने को मिली.


इसे भी पढ़ेंः
चीन से तनातनी के बीच सोमवार से चार दिवसीय आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, रक्षा मंत्री भी करेंगे सम्मेलन को संबोधित


बिहार में मुफ्त वैक्सीन वाले बीजेपी के वादे पर उद्धव का निशाना, पूछा- बाकी राज्य क्या बांग्लादेश या पाकिस्तान में हैं?