जम्मू: बीजेपी युवा मोर्चा ने कोविड-19 मरीजों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, प्लाज्मा और रक्तदान शिविर का किया आयोजन
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रदेश के 20 जिलों में शिविर संचालित हो रहे हैं. कोविड-19 मरीज ब्लड और प्लाज्मा की जानकारी हेल्पलाइन नंबर से भी हासिल कर सकते हैं.
![जम्मू: बीजेपी युवा मोर्चा ने कोविड-19 मरीजों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, प्लाज्मा और रक्तदान शिविर का किया आयोजन Jammu: BJP youth wing organized blood donation camp and plasma for covid-19 patients ANN जम्मू: बीजेपी युवा मोर्चा ने कोविड-19 मरीजों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, प्लाज्मा और रक्तदान शिविर का किया आयोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/64e9eabf1f8126f70267a5694af4e483_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर भी कोरोना वायरस से अछूता नहीं रहा है. यहां भी संक्रमण की संख्या का तेजी से विस्तार हो रहा है. बढ़ते मामलों के बीच कई संगठनों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. बीजेपी युवा मोर्चा ने आज एक शिविर का आयोजन किया. इसका मकसद कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा और ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित कराना था.
बीजेपी युवा मोर्चा ने लगाया रक्त दान शिविर
जम्मू में कुछ संस्थाए संक्रमित मरीजों तक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मुहैया करवाने का काम कर रहीं है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में शिविर लगाकर रक्त दान किया. संगठन के प्रदेश अध्य्क्ष अरुण सिंह ने दावा किया कि प्रदेश के 20 जिलों में ब्लड कैंप आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए खून और प्लाज्मा दान कर रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कार्यकर्ता न केवल शिविरों में खून और प्लाज्मा दान कर रहे है बल्कि जरूरतमंद मरीजों तक उसकी उपलब्धता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
उन्होंने कहा के बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दिन-रात कोरोना संक्रमित लोगों तक मदद पहुंचाने के काम में जुटे हुए हैं. अरुण ने आशा जताई कि जल्द ही देश में कोरोना हारेगा और वैश्विक महामारी के खिलाफ दुनिया की जंग में भारतीयों की भी जीत होगी. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. उसके तहत श्रीनगर में कोरोना मरीजों की मदद के लिए एक कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कॉल सेंटर की अगुवाई एक आईएएस रैंक का अधिकारी कर रहा है और उसके साथ कई डॉक्टर और कॉल सेंटर भी जुड़ा हुआ है.
दिल्ली में ऑक्सीजन के संकट का हाल, कई अस्पताल सिलेंडर उधार लेकर चला रहे काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)