जम्मू: गणतंत्र दिवस के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की दो बड़ी साजिशों को बीएसएफ में शनिवार को विफल किया. जहां, जम्मू के कठुआ सेक्टर में बीएसएफ में पाकिस्तानी टनल का पता लगाया, वहीं पुंछ में बीएसएफ ने आतंकियों के ठिकाने को नष्ट कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए.
जम्मू में बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, एक खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ ने जम्मू के पुंछ जिले के मंडी इलाके में एक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन में बीएसएफ के साथ-साथ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप भी शामिल था. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को हादिगुड़ा गांव में दोबा मोहल्ले के पास के जंगलों में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया.
सुरक्षाबलों को आतंकियों के ठिकाने से एक एके-47 राइफल, ऐके के 3 मैगज़ीन, ऐके के 82 राउंड, 3 चाइनीस पिस्टल, 5 पिस्टल मैगजीन, पिस्टल के 33 राउंड, 4 हैंड ग्रेनेड, 1 यूबीजीएल ग्रेनेड और एक रेडियो सेट मिला है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले बीएसएफ में जम्मू के कठुआ जिले में पाकिस्तान की एक और बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए यहां पाकिस्तान द्वारा खोदी गई सुरंग का पता लगाया.