जम्मू: बिजली कटौती की वजह से BSF को सीमा पर निगरानी करने में हो रही है दिक्कत, उपराज्यपाल से की ये मांग
बीएसएफ ने उपराज्यपाल से सीमा पर हो रही अघोषित बिजली की कटौती के मामले में गौर करने को कहा. बीएसएफ ने दावा किया कि सीमा पर अघोषित बिजली कटौती के कारण सीमा पर निगरानी करने में काफी दिक्कते आ रही हैं.
![जम्मू: बिजली कटौती की वजह से BSF को सीमा पर निगरानी करने में हो रही है दिक्कत, उपराज्यपाल से की ये मांग Jammu: BSF is facing difficulty in monitoring the border due to power cuts ANN जम्मू: बिजली कटौती की वजह से BSF को सीमा पर निगरानी करने में हो रही है दिक्कत, उपराज्यपाल से की ये मांग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/10033850/image0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू में संवेदनशील भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी कर रही सीमा सुरक्षा बल ने आज प्रदेश के उपराज्यपाल से सीमा पर बिना कटौती के बिजली देने की गुहार लगाई. बीएसएफ ने कहा कि सीमा पर हो रही अघोषित बिजली कटौती से सीमा पर निगरानी करने में दिक्कतें आ रही हैं.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज जम्मू के सांबा सेक्टर के बोबिया बॉर्डर आउट पोस्ट पर सुरक्षा की समीक्षा करने पहुंचे. बॉर्डर आउट पोस्ट पर पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को जम्मू में बीएसएफ के आईजी एन एस जम्वाल ने सीमा पर किए जा रहे सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी दी.
बीएसएफ ने उपराज्यपाल को सीमा पर डोमिनेशन ग्रिड, खतरे की आशंका और इसके साथ ही सीमा पर सुरक्षा के ग्रिड को मजबूत करने के संबंध में जानकारी दी. इस मौके पर बीएसएफ के आईजी ने उपराज्यपाल से सीमा पर उगी बरसाती घास को साफ करने के लिए मनरेगा योजना के तहत उन्हें मदद करने की बात भी कही.
इसके साथ ही बीएसएफ ने उपराज्यपाल से गुजारिश की कि सीमा पर जीरो लाइन के साथ सटे खेतों में किसानों को खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और सीमा पर विकास संबंधी कार्यों को समय पर पूरा किया जाए.
बीएसएफ ने उपराज्यपाल से सीमा पर हो रही अघोषित बिजली की कटौती के मामले में भी गौर करने को कहा. बीएसएफ ने दावा किया कि सीमा पर अघोषित बिजली कटौती के कारण सीमा पर निगरानी करने में काफी दिक्कते आ रही हैं. सीमा पर बीएसएफ की तरफ से किए जा रहे कामों की उपराज्यपाल ने सराहना की.
यह भी पढ़ें-
CM उद्धव और करण जौहर पर कंगना का बड़ा हमला- चाहे मैं ज़िंदा रहूं या मरूं आपको एक्सपोज़ करूंगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)