जम्मू: जम्मू के कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट की गुरूवार तड़के अपने रिवाल्वर की गोली लगने से मौत हो गयी. कठुआ पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर अफसर की मौत आकस्मिक गोली लगने से हुई है.


कठुआ पुलिस के मुताबिक कठुआ सेक्टर के हीरानगर के करोले कृष्णा बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात असिस्टेंट कमांडेंट बीबी यादव के सर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक मृतक अफसर ने रोजाना की तरह गुरुवार तड़के उठ कर अपने साथ सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को ब्रीफिंग दी थी. उसके बाद वो अपने कमरे में चले गए. पुलिस का दावा है कि सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास उन्हें यह सूचना मिली कि करोले कृष्णा बॉर्डर आउट पोस्ट पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी है.


मौके पर पहुंची पुलिस टीम का दावा है कि गोली चलने की यह आवाज वहां तैनात असिस्टेंट कमांडेंट बीबी यादव के कमरे से आयी थी. बीबी यादव के सिर में गोली लगी थी. पुलिस ने तुरंत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हीरानगर के अस्पताल भेजा. पुलिस के मुताबिक मृतक 27 फरवरी को छुट्टी जा रहा था. पुलिस का दावा है कि वो अब इस बात की जांच में जुटी है कि क्या बीबी यादव ने खुदखुशी की या उनकी हाथ से अकस्मात गोली चलने से उनकी जान गयी.  फिलहाल पुलिस उनके कमरे को सर्च कर रही है और उनके मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया गया है.


ये भी पढ़ें-


नमस्ते ट्रंप: दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया ट्रंप, 'हैप्पीनेस क्लास' का लेंगी जायजा


Taj Mahal 1989 Review: फिलॉसफी के चश्मे और फैज़ के नगमों से सीधे दिल में उतरती है ये सीरीज़