जम्मू: वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़े जवान, पहले चरण में 170 BSF स्वास्थ्य कर्मियों का किया जाएगा टीकाकरण
BSF जवानों के टीकाकरण के लिए जम्मू के बीएसएफ मुख्यालय में व्यापक इंतजाम किए गए हैं जहां पर डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ साथ विशेष कोविड सेंटर भी बनाया गया है ताकि इस टीकाकरण को अंजाम दिया जा सके. वहीं बीएसएफ का दावा है कि पहले चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान अगले 3 से 4 दिन में पूरा हो जाएगा.
करोना महामारी को हराने के लिए देश में करोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम जोरो-शोरो से जारी है. देशभर में पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को करोना से बचाने के लिए यह टीका लगाया जा रहा है. वहीं विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में सोमवार से जम्मू में तैनात बीएसएफ के जवान भी जुड़ गए. जम्मू के बीएसएफ मुख्यालय द्वारा शुरू किए गए इस टीकाकरण अभियान में पहले चरण में करीब 170 बीएसएफ के स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका दिया जाएगा.
पहले चरण का टीकाकरण 3-4 दिन में हो जाएगा पूरा
बता दें कि टीकाकरण के लिए जम्मू के बीएसएफ मुख्यालय में व्यापक इंतजाम किए गए हैं जहां पर डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ साथ विशेष कोविड सेंटर भी बनाया गया है ताकि इस टीकाकरण को अंजाम दिया जा सके. वहीं बीएसएफ का दावा है कि पहले चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान अगले 3 से 4 दिन में पूरा हो जाएगा.
दूसरे चरण में 19000 बीएसएफ जवानों का किया जाएगा टीकाकरण
बीएसएफ ने ये भी दावा किया है कि इसके बाद जल्दी इस टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा जिसमें जम्मू, सांबा, कठुआ, रजौरी, पुँछ में तैनात करीब 19000 बीएसएफ के जवानों को यह टीका लगाया जाएगा. देश की रक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों के लिए शुरू हुए इस टीकाकरण अभियान में बीएसएफ ने जम्मू में करोना सेंटर बनाया हुआ है. इस करोना सेंटर में न केवल बीएसएफ के जवानों को टीका लगाया जा रहा है बल्कि उसके बाद इन जवानों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में भी रखा जा रहा है, ताकि उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके.
टीकाकरण के बाद बीएसएफ जवान खुश
जम्मू में शुरू हुए इस टीकाकरण के बाद बीएसएफ के जवान काफी खुश हैं. बीएसएफ का दावा है कि सीमा पर तैनात प्रहरियों को इस टीकाकरण अभियान में शामिल करने के बाद इसका सीधा असर उनके मनोबल पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें बंगाल पर सियासी घमासान जारी: सामना में शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, ममता को दी नसीहत लॉकडाउन में अरबपतियों की संपत्ति 35 फीसदी बढ़ी, गरीबों को पड़ गए खाने के लाले: ऑक्सफैम