जम्मू: बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठ को किया नाकाम, भारी हथियारों से लैस थे पांच आतंकी
मंगलवार तड़के करीब 3 बजे बीएसएफ के जवानों ने भारी हथियारों से लैस करीब 5 आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए देखा.
जम्मू: जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात पाकिस्तान की तरफ से की जा रही एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. बीएसएफ का दावा है कि भारी हथियारों से लैस करीब पांच आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में थे.
जम्मू में बीएसएफ के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 14 और 15 सितंबर की दरमियानी रात जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठ को नाकाम कर दिया. सांबा सेक्टर में सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास करीब 5 आतंकियों की गतिविधि को देखा.
मंगलवार तड़के करीब 3 बजे बीएसएफ के जवानों ने भारी हथियारों से लैस करीब 5 आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए देखा. यह सभी आतंकी सीमा पर उगी जंगली घास का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में आने की फिराक में थे. आतंकवादियों को भारतीय सीमा की तरफ आता देख बीएसएफ ने अपने सभी ड्यूटी पॉइंट्स को सतर्क कर दिया और सतर्क बीएसएफ जवानों ने इन पांचों को चुनौती दी.
बीएसएफ जवानों की तरफ से दी गई चुनौती का जवाब इन आतंकियों ने भारी गोलाबारी से दिया. आतंकवादियों के इस फायरिंग का जवाब बीएसएफ ने भी फायरिंग से दिया और इसी गोलाबारी के बीच अपने आतंकियों को कवर फायर देने के लिए पाकिस्तान ने भी गोलीबारी शुरू कर दी. इसी गोलाबारी के बीच बीएसएफ ने पैरा बम्स का सहारा लेकर पूरे इलाके में रोशनी कर दी.
बीएसएफ की तरफ से मिले इस करारे जवाब से सभी आतंकी वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए. इस घटना के बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन, फिलहाल बीएसएफ को इस इलाके से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, क्योंकि आतंकी सीमा के इस पार नहीं पहुंच पाए थे. इस घटना का बीएसएफ ने संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान को एक कड़ा प्रोटेस्ट नोट भी दिया है.
ये भी पढ़ें:
ड्रग्स मामला: NCB ने जेल में बंद रिया चक्रवर्ती से पूछे 55 सवाल, ABP न्यूज़ पर पढ़िए सवालों की लिस्ट
कंगना रनौत का जया बच्चन पर पलटवार, बोलीं- अभिषेक फांसी लगा लेते तब भी आप ऐसा कहतीं?