जम्मू: CISF कांस्टेबल के खिलाफ चार्जशीट दायर, फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नौकरी पाने का आरोप
कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने जम्मू कश्मीर की स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स में नौकरी हासिल करने के लिए इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है.
जम्मू: सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में जम्मू क्राइम ब्रांच ने सीआईएसएफ के एक कांस्टेबल के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. आरोपी ने जम्मू कश्मीर की स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स में नौकरी हासिल करने के लिए इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है.
जम्मू क्राइम ब्रांच की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोपी शकील अहमद जो कि जम्मू का निवासी है फिलहाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसफ में कांस्टेबल है.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक शकील के खिलाफ स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की दूसरी बटालियन के सीईओ ने शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में एसडीआरएफ ने दावा किया है कि आरोपी ने नौकरी हासिल करने के लिए कुछ दस्तावेज़ पेश किए हैं और इन दस्तावेजों के आधार पर उसे अंक मिले हैं, जिससे उसने नौकरी हासिल की है. लेकिन जब आरोपी द्वारा जमा करवाए गए इन दस्तावेज़ों की जांच की गई तो पाया गया कि यह सारे दस्तावेज़ फर्जी हैं.
जिन दस्तावजो को फ़र्ज़ी पाया गया गया है उनमें आईटीआई और एनसीसी के कुछ सर्टिफिकेट्स हैं जिन्हे आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए देकर हासिल किया है.
यह भी पढ़ें:
पकड़े गए ISIS आतंकी से पूछताछ में खुलासा, दिल्ली-यूपी में थी धमाकों की साजिश