जम्मू: राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ 72 घंटों के हड़ताल पर रहेंगे दवा विक्रेता
जम्मू: जम्मू में दवा की दुकान चलाने वाले व्यापारियों ने तीन दिनों के हड़ताल का ऐलान किया है. जिला अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेजों के भीतर सरकार द्वारा गैर राज्य विषयों (नॉन-स्टेट सबजेक्ट्स) को दवा की दुकान खोलने के निर्णय के विरोध में दवा विक्रताओं ने 72 घंटे के हड़ताल का फैसला किया है.
जम्मू चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टीज (जेसीसीआई) के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सभी दवा की दुकानें 72 घंटे तक बंद रहेंगी. हम अस्पतालों के भीतर दवा की दुकानों की श्रृंखला चलाने के लिए गैर राज्य विषयों की सुविधा के राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.’’
चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टी और जम्मू एंड कश्मीर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बताया कि जम्मू एंड कश्मीर मेडिकल सप्लाई एसोसिएशन ने खरीद की पूरी प्रक्रिया केन्द्रित करने के उद्देश्य से सरकार, मेडिकल कॉलेजों और संबंधित अस्पतालों को दवा और चिकित्सा उपकरणों की खरीद और वितरण करने की अनुमति दी थी.