जम्मू: जम्मू नगर निगम ने शहर के कई चौराहों का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया के तहत अब शहर के प्रसिद्ध सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक कर दिया गया है. इसके अलावा सर्कुलर रोड चौक का नाम बदलकर अटल जी चौक किया गया है. वही, कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का निर्वाहन करने के बजाय मनमर्जी से शहर के चौराहों का नाम बदल रही है.
रविवार दोपहर बाद जम्मू नगर निगम ने शहर के दो महत्वपूर्ण चौराहों पर बदले हुए नाम का बोर्ड लगा दिया. शहर के प्रसिद्ध सिटी चौक को अब भारत माता चौक के नाम से जाना जाएगा. वहीं, पंचतीर्थी से सटे सर्कुलर रोड चौक का नाम भी बदलकर अटल जी चौक रखा गया है.
कच्ची छावनी लगाई जाएगी वाजपेयी की प्रतिमा
रविवार को नगर निगम ने इन दोनों चौराहों के नए नाम वाले बोर्ड भी वहां लगा दिए गए. बीजेपी पार्षदों का दावा है कि जल्द ही शहर के कुछ अन्य चौराहों का नाम भी बदले जाने की संभावना है.
बीजेपी पार्षदों ने बताया कि तवी नदी पर बने चौथे पुल के नजदीक बाबा अमरनाथ यात्री निवास के पास वाले चौक का नाम अमरनाथ जी चौक रखने का फैसला भी लिया गया है. वहीं बीजेपी के पुरानी शहर में कच्ची छावनी में कार्यालय के पास बने चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की साढे 8 फीट ऊंची प्रतिमा भी लगाई जाएगी.
नाम बदलने को लेकर कांग्रेस ने लगाए आरोप
इसके साथ ही शहर के कुछ अन्य चौराहों का नाम भी जल्द ही बदले जाने की संभावना है. वही कांग्रेस का आरोप है कि भारत माता चौक व अटल जी चौक के नाम बदलने को लेकर कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक में लिए गए निर्णय को ही लागू किया जा सकता है. बीजेपी लोकतांत्रिक परंपरा का निर्वाहन करने के बजाय मनमर्जी से शहर के चौराहों का नाम बदल रही है.
महाराष्ट्र: अजित पवार का बड़ा बयान, कहा- ‘CAA-NRC और NPR के खिलाफ प्रस्ताव लाने की जरूरत नहीं’