जम्मू: जिला विकास परिषद के चुनाव से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में रोशनी एक्ट को लेकर राजनीति गर्मा गई है. बुधवार को जम्मू में डॉ फारूक अब्दुल्ला के घर के बाहर प्रदर्शन करने गए बीजेपी के कार्यकर्ताओं की वहां पहले से मौजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई, जिसके बाद वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया.


28 नवंबर को जम्मू कश्मीर में होने वाले जिला विकास परिषद के चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में हाल ही में जारी रोशनी एक्ट के बहाने जमकर राजनीति हो रही है. 2001 में आए इस एक्ट में जिन राजनेताओं और नौकरशाहों ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया उसके साथ साथ सरकार ने वो लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला समेत कई अन्य नेताओं के नाम हैं, जिन्होंने रोशनी एक्ट के अलावा भी सरकारी भूमि पर कब्जा किया.


इसी बवाल के बीच बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जम्मू के भठिंडी इलाके में बने डॉ फारूक अब्दुल्ला के घर के बाहर पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया. इसी प्रदर्शन के बीच वहां पहले से मौजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को घेरा और दोनों में झड़प हो गई. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना पड़ा.


भटिंडी इलाके में हुए प्रदर्शन के खिलाफ वहां के लोग भी सड़कों पर आ गए और लगातार नारेबाजी की. नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी प्रदेश में जानबूझकर माहौल खराब करवाना चाहती है ताकि इसका फायदा उसके डीडीसी चुनाव में मिले. फिलहाल पूरे इलाके में तनाव है और पुलिस ने पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है.


कोरोना केस बढ़ने के चलते पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 1 दिसंबर से राज्य में लगेगा नाइट कर्फ्यू