जम्मू: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की लड़की के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में देश गुस्से में है. जम्मू में इस घटना के बहाने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.


उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग अब पूरे देश में उठ रही है. हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने और इस मामले में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग को लेकर जम्मू में गुरुवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.


इस घटना के बहाने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बेटी के साथ जो हुआ वह बलात्कार और हत्या की घटना है. इस घटना के बहाने कांग्रेस ने स्मृति ईरानी और मेनका गांधी को भी आड़े हाथों लिया. कांग्रेस ने मांग की है कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.


यह भी पढ़ें.


मायावती बोलीं- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन, सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखनाथ मठ भेजे केंद्र सरकार