जम्मू: जम्मू में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ बगावत का शुरू उठाने वाले जी 23 के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया. जम्मू में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के निशाने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद थे. शनिवार को दिल्ली से जम्मू पहुंचे कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ बगावत का सुर उठाने वाले वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओ ने प्रदर्शन किया.


कांग्रेस पार्टी आलाकमान के खिलाफ जहर उगल चुके जी 23 के इन नेताओं की अगुवाई कर रहे गुलाम नबी आजाद का भी नाराज कांग्रेसियों ने पुतला फूंका. इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के सचिव और हाल ही में डीडीसी चुनाव जीतकर आए शहनवाज चौधरी ने आरोप लगाया गुलाम नबी आजाद बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. शाहनवाज चौधरी ने दावा किया कि शनिवार को जम्मू में गांधी ग्लोबल फैमिली के बैनर तले जो कांग्रेसी नेता जमा हुए थे, उन्होंने कांग्रेस के आलाकमान पर जो उंगलियां उठाई उसे जम्मू का आम कांग्रेसी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा.


सख्त से सख्त कार्रवाई करें सोनिया गांधी- प्रदर्शकारी कांग्रेसी
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से मांग की कि पार्टी के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाले सभी नेताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. वहीं पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं आनंद शर्मा और अधीर रंजन चौधरी के बीच चल रही बयानबाजी पर भी शाहनवाज़ चौधरी ने चुटकी ली.


चनवा चौधरी ने आरोप लगाया कि अगर गुलाम नबी आजाद जम्मू में बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं तो वही काम आनंद शर्मा बंगाल में कर रहे हैं गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू में गांधी ग्लोबल फैमिली के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद के साथ वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, राज बब्बर, मनीष तिवारी, भूपेंद्र हूडा, विवेक तंखा और आनंद शर्मा जुटे थे.


यह भी पढ़ें-

बंगाल: गठबंधन को लेकर कांग्रेस में कलह, बयान से भड़के अधीर रंजन ने आनंद शर्मा को बताया 'ठन ठन गोपाल'
कोरोना के कहर ने ली एक और राजनेता की जान, खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन