जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार आगामी अमरनाथ यात्रा और वैष्णों देवी यात्रा पर आने वाले हर श्रद्धालु की कोरोना जांच करेगी. बढ़ते कोरोना के मामलों से निपटने के लिए सरकार रिटायर्ड डॉक्टरों की सेवाएं लेगी और नई भर्तीया भी करेगा.


एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत कारते हुए जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के फाइनेंसियल कमिश्नर अटल ढुल्लू ने कहा ने कि 28 मई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा और वैष्णो देवी जी की यात्रा पर आने वाले हर श्रद्धालु की टेस्टिंग के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है.


यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें ही इस यात्रा पर जाने की अनुमति होगी- अटल ढुल्लू


उन्होंने कहा कि, जिन यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें ही इस यात्रा पर जाने की अनुमति होगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग इस महामारी से निपटने और यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की पूरी टेस्टिंग के लिए रिटायर्ड डॉक्टरों की सेवाएं लेने के साथ-साथ नई भर्तीया भी करेगा.


इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग उन अस्पतालों को कोविड केअर केंद्र बनाने के लिए नोटिफाई करेगा जिन्हें कोरोना की पहली लहर में कोरोना केअर केंद्र बनाया गया था. प्रदेश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की पहली लहर में एक दिन में सब से अधिक 1800 से कुछ अधिक मामले सामने आए थें.


बीते रविवार को प्रदेश में 1500 से अधिक मामले सामने आए


वहीं, अब दूसरी लहर में रविवार को प्रदेश में 1500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. अटल ढुल्लू के मुताबिक प्रदेश सरकार पूरी तरह से कोरोना से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने न केवल कोरोना पॉजिटिव मामलों की पहचान कर रही हैं बल्कि इसके साथ ही टीकाकरण पर भी जोर दे रही है.


फिलहाल लॉकडाउन पर विचार नहीं- अटल ढुल्लू


प्रदेश स्वास्थ्य विभाग इसके साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर दे रही है जिससे इस महामारी को बढ़ने से रोक जा सके. अटल दुल्लो के मुताबिक प्रदेश में आने वाले हर यात्री की टेस्टिंग को सुनिशित किया जाएगा. प्रदेश में सामान आने वाले वाले हर ट्रक चालक को भी टेस्ट किया जाएगा. अटल ढुल्लू ने फिलहाल प्रदेश में किसी लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है.


यह भी पढ़ें.


कोरोना का खौफ: हांगकांग ने भारत से आने वाली सभी उड़ानों पर 3 मई तक लगाई रोक