जम्मू: पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर में भी सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों के लिए करोना टीकाकरण की शुरुआत की गई. जम्मू कश्मीर सरकार का दावा है कि राज्य में करीब 300 अलग-अलग जगहों पर इस टीकाकरण की शुरुआत की गई है.
जम्मू में अलग-अलग जगहों पर दी गई वैक्सीन
करोना महामारी के खिलाफ देश जंग लड़ रहा है और इसी जंग के दूसरे चरण में सोमवार से देश भर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए करुणा टीकाकरण की शुरुआत हुई है. जम्मू कश्मीर में भी 300 अलग-अलग जगहों पर बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को यह वैक्सीन दी गई. हालांकि सोमवार को जम्मू कश्मीर में यह टीकाकरण सिर्फ सरकारी अस्पतालों में किया गया लेकिन सरकार ने प्रदेश में 34 निजी अस्पतालों को भी यह टीकाकरण करने की इजाजत दे दी है जिसकी शुरुआत मंगलवार से हो सकती है. जम्मू कश्मीर सरकार का दावा है कि प्रदेश में अब तक 70 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं 58 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को करोना वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है.
जम्मू में बुजुर्गों में टीकाकरण लगाने की मची होड़
स्वास्थ्य विभाग की माने तो सभी सरकारी अस्पतालों को करोना वैक्सीन कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी और जो भी अस्पताल सरकार के पास इस वैक्सीन की कीमत जमा करवाता है उसे यह डोज़ दी जाएगी. वहीं जम्मू-कश्मीर के बुजुर्गों में करोना टीकाकरण लगाने की होड़ सी मच गई है. बुजुर्ग यह टीका लगाकर काफी खुश है. टीका लगा चुके बुजुर्गों ने इस बात पर भी खुशी जताई कि भारत को पहला देश है जो इतने बड़े पैमाने पर इस टीकाकरण को कर रहा है और आम जनता से इस टीके की कीमत भी नहीं वसूली जा रही. जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुजुर्गों की सुविधा के लिए करोना टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत की है.
यह भी पढ़ें.
पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार बने प्रशांत किशोर