जम्मू: जम्मू कश्मीर में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच टीकाकरण भी लगातार तेजी से हो रहा है. जम्मू में 45 साल की आयु के ऊपर के बुजुर्गों के लिए टीकाकरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को सरकार सख्ती से सुनिश्चित करवा रही है.
जम्मू कश्मीर में कोरोना के प्रकोप के बीच सरकार टीकाकरण को भी तेज कर रही है. प्रदेश के करीब 1500 टीकाकरण केंद्रों पर अब तक 4,50,000 से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गयी है. जम्मू में इन टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे बुजुर्गों के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे प्रोटोकॉल्स को सुनिश्चित करवाने के लिए रेड क्रॉस के स्वयं सेवकों और पुलिस की मदद ली है. जम्मू के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे इन बुजुर्गों को टीका लगने से पहले जिस जगह पर इंतजार करना होता है वहां पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
कोरोना प्रोटोकॉल का खास रखा जा ध्यान
साथ ही पुलिस इन बुजुर्गों को 2 गज की दूरी पर बिठा रहे हैं. मास्क पहनने जैसे जरूरी प्रोटोकॉल को भी ध्यान भी रखा जा रहा है. यहां टीकाकरण कर रही डॉ कविता के मुताबिक जहां एक तरफ पहुंच रहे बुजुर्गों को वैक्सीनेशन की डोज दी जा रही है वहीं दूसरी तरफ इन बुजुर्गों को सोशल डिस्टेंसिंग के फायदे और मास्क पहनने के फायदे भी बताए जा रहे हैं.
कविता के मुताबिक यहां पहुंच रहे लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस की भी मदद ली गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-साथ यहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के सिखा रहे हैं. वहीं इस टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने पहुंचे जीवन सिंह का दावा है कि यहां पहुंचते ही उन्हें न केवल दूसरे लोगों से दूरी पर बिठाया गया बल्कि उन्हें मास्क पहनने और लगातार अपने हाथ से टाइप करने की भी सलाह दी.
यह भी पढ़ें.
टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर