जम्मू: रविवार को जम्मू में कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक इस महामारी से जम्मू में 7 लोगों की जान जा चुकी है. 69 वर्षीय मृतक शख्स कई बीमारियों से जूझ रहा था. वहीं, रविवार को 29 नए मामलों के साथ ही जम्मू डिविजन में इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 1163 हो गयी है.

29 मई को कराया गया था भर्ती

रविवार को जम्मू शहर के पास गांधी नगर इलाके में रहने वाले और कोरोना समेत कई बीमारियों से जूझ रहे  69 साल के एक व्यापारी की मौत हो गयी. व्यापारी को अस्थमा, ऑब्सट्रक्टिव पल्मनरी डिजीज, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस की शिकायत के बाद 29 मई को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था.

मेडिकल कॉलेज में 29 मई को ही उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया था. रविवार को उनकी मौत हो गई. जम्मू संभाग में कोरोना संक्रमण के चलते यह सातवीं मौत है.

अखनूर, सांबा, डोडा जिलों में भी नए मामले

वहीँ, जम्मू जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित 6 नए मामले सामने आये, जिनमें अखनूर से एक 45 वर्षीय शख्स, मूलतः उत्तर प्रदेश निवासी और इन दिनों जम्मू के गांधी नगर में रह रहा 24 साल का एक युवक, जम्मू के नानक नगर इलाके में रहने वाली एक 50 साल की महिला शामिल है.

जम्मू के ही डोडा जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित सात नए मामले सामने आये, तो सांबा जिले में 50 साल की एक महिला और उनके 22 और 20 साल दो बेटों को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. जिले में रविवार को कुल 8 नए कोरोना मामले सामने आये.

ये भी पढ़ें

JKBOSE, जम्मू डिवीज़न 10वीं का परिणाम हुआ घोषित, जानें कैसे करें चेक

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी आज सुबह से लापता, पाक ने अबतक नहीं दी कोई सफाई