(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू: पीएम मोदी के देशव्यापी लॉकडाउन एलान का दिखा असर, छाया रहा सन्नाटा
पीएम मोदी के देशव्यापी लॉकडाउन का जम्मू में असर दिखाई दे रहा है.इसको लेकर जम्मू की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है.
जम्मू: कोरोना वायरस को हारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी लॉकडाउन का जम्मू में व्यापक असर दिख रहा है. जम्मू के लोग कोरोना वायरस को हारने की इस मुहिम में पीएम का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.
जम्मू पुलिस बुधवार सुबह से ही पीएम के लॉकडाउन की घोषणा को सख्ती से लागू करने के लिए शहर में नाकाबंदी कर रही है तो वहीं लोगों को पुलिस कंट्रोल वैन के द्वारा लगातार प्रोटकाल का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. वहीं शहर की सड़कों पर कुछ लोग जरूरी सामान लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वहीं जम्मू के पुराने शहर में पुलिस ने सभी मुख्य चौक चौराहों को सील कर दिया है. कांटेदार तार लगा कर लोगों की आवाजाही को रोक जा रहा है और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर शहर को सील कर दिया गया है.
वहीं जम्मू के सभी छोटे बड़े मंदिरों के बाहर भी भीड़ दिखाई नहीं दे रही है. इन मंदिरों के बाहर फूल बेचने वाले भी कम ही दिखाई दे रहे हैं. उधर जम्मू पुलिस भी लगातार घोषणा कर लोगों को जरूरी सामान और दवाई की दुकाने खुली रहने का संदेश दे रही है.
ये भी पढ़ें-
देशभर में जारी 21 दिन के लॉकडाउन के बीच फ्लिपकार्ट का बड़ा फैसला, अस्थाई तौर पर सेवा बंद की
कोरोना वायरस: लोगों को फ्री मास्क बांट रहे हैं ये डॉक्टर, जमकर हो रही है तारीफ