Jammu Doda Vasuki Nag Temple Attack: जम्मू के डोडा में भद्रवाह (Bhaderwah) में स्थित वासुकी नाग मंदिर ( Vasuki Nag Temple) पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है. रविवार देर रात हुए इस हमले को लेकर वहां के लोग खासे गुस्से में हैं. इस हमले के विरोध में लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं. हिंदू संगठन के लोगों ने टायर फूंककर अपनी नाराजगी जाहिर की है. लोग हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है.
जम्मू से करीब 185 किलोमीटर की दूरी पर डोडा के भद्रवाह में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर है. भद्रवाह को भद्रकाशी के नाम से भी जाना जाता है. सोमवार तड़के मंदिर में तोड़फोड़ हुई देख पुजारी भी दंग रह गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मंदिर पर यह हमला रविवार रात या सुबह तड़के किया गया. जैसे ही इलाके के लोगों को इस बात की जानकारी मिली वो गुस्से में उतर आए. हिंदू संगठनों के आह्वान पर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़कों पर टायर जलाए जा रहे हैं. वहां विरोध प्रदर्शन लागातार जारी है.
जम्मू में मंदिरों पर हो रहे लगातार हमले
बीते कई दिनों से जम्मू में हिंदू मंदिर निशाने पर हैं. यहां लगातार तोड़फोड़ हो रही है. इस कड़ी में वासुकी नाग मंदिर भी शामिल हो गया है. यहां सुबह पुजारी के पहुंचने पर तोड़फोड़ का पता चला. तोड़फोड़ की सूचना इलाके के लोगों को मिलते ही मंदिर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मंदिर पर हमले को लेकर अपना गुस्सा जताना शुरू कर दिया है. वो हमलावारों को पकड़ने और उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये मंदिर बेहद प्राचीन है और इससे उनकी आस्था जुड़ी है. मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई जल्द से जल्द हो.
कितनी हुई तोड़फोड़
इस मंदिर में दरवाजे, खिड़कियां ही नहीं तोड़े गए, बल्कि मंदिर के अंदर मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी. मूर्तियों के ऊपर भी पत्थर फेंके गए था. जानकारी के मुताबिक कि मूर्तियों पर पथराव की वजह से उनके चेहरे टूट गए. कई मूर्तियां बुरी तरह खंडित भी हुई हैं.