जम्मू: कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों मे लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं कश्मीर में आज लॉकडाउन का पांचवा दिन है. 19 मार्च को प्रशासन ने कश्मीर घाटी में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद घाटी को बंद कर दिया गया था. इसके अलावा अब कोरोना से लड़ी जा रही जंग में ड्रोन की मदद भी ली जा रही है.
लोगो को घरों में रखने के लिए पूरे कश्मीर में धारा 144 भी लागू है. साथ ही तीन से ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने को गैर कानूनी कर दिया गया है. इसके अलावा विदेश से लौटने वालों के लिए अपनी ट्रेवल हिस्ट्री को सार्वजनिक करना अनिवार्य कर दिया गया है.
बता दें कि अब तक जम्मू में 1200 लोगों को विदेश से लौटने पर क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा आज से प्रशासन ने अगले तीन दिन के लिए सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी कर दी है.
वहीं कोरोना से लड़ने के लिए कश्मीर पुलिस ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम युक्त ड्रोन की मदद ली है. ड्रोन से अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ ड्रोन में थर्मल स्कैनर भी लगाए गए हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहले सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था. साथ ही अब परिवहन को भी स्थगित कर दिया गया है. यह आदेश 31 मार्च तक जारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
सभी ट्रेनें बंद: जानिए- रिफंड नियम में क्या ढील हुई, आप के लिए टिकट कैंसिल करना कितना आसान हुआ
नीना गुप्ता ने पति संग शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर, कैप्शन भी है मजेदार