जम्मू: जम्मू के चार प्रमुख ड्राई फ्रूट व्यापारियों के घरों और दफ्तरों पर गुरुवार को ईडी और कस्टम विभाग ने छापेमारी की. आरोप है कि इन व्यापारियों ने विदेशों से आने वाले ड्राई फ्रूट्स पर कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाई है.


गुरुवार को दिल्ली से जम्मू पहुंची ईडी और कस्टम विभाग की टीमों ने शहर के चार नामी ड्राई फ्रूट विक्रेताओं के घरों, दफ्तरों और फैक्ट्रीज पर छापेमारी की.


सूत्रों की माने तो इन व्यापारियों पर आरोप है कि इन्होंने विदेश से आए बादाम और अन्य ड्राई फ्रूट्स पर कस्टम ड्यूटी नहीं जमा करवाई है. साथ ही सूत्रों ने दावा किया है कि इन व्यापारियों ने अखरोट, बादाम, खुबानी, किशमिश समेत कुछ अन्य ड्राई फ्रूट्स पर भी टैक्स छिपाया है.


विभाग के सूत्रों का दावा है कि अब विदेशो से आयत हुए इन ड्राई फ्रूट्स के आयत टैक्स की भी जांच की जाएगी. ईडी और कस्टम की टीमों ने इन विक्रेताओं के सभी रिकार्ड्स को ज़ब्त कर लिया.


यह भी पढ़ें:


कुलभूषण जाधव पर पाक ने भारत की शर्त मानी, तीसरा काउंसलर एक्सेस देने का प्रस्ताव