जम्मू: नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को आज जम्मू के किसानों का समर्थन भी मिल रहा है. सोमवार को जम्मू में किसानों के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मार्च निकाला.


नए कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को अब देशभर से समर्थन मिल रहा है. आंदोलन कर रहे इन किसानों को अब जम्मू से विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. सोमवार सुबह जम्मू के पोस्ट गांधीनगर इलाके में इन विभिन्न संगठनों ने जमा होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.


प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि केंद्र सरकार को तुरंत किसानों की मांगों का निपटारा करना चाहिए और जिन बिलों को लेकर किसानों के मन में संशय है उन्हें वापस किया जाना चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसानों की मांगी आप किसी से छिपी नहीं है और केंद्र सरकार जानबूझकर इन मांगों को अनसुना कर रही है.


केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए इन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र को फौरन किसानों की बात माननी चाहिए ताकि लंबे अरसे से प्रदर्शन कर रहे किसान वापस अपने खेतों में जा सके.