गुलाम नबी आजाद बोले, कांग्रेस पश्चिम बंगाल समेत सभी 5 राज्यों में डट कर लड़ेगी
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि आने वाले पांचों राज्यों के चुनाव कांग्रेस डट कर लड़ेगी.
जम्मू: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस आने वाले पांचों राज्यों के चुनाव डट कर लड़ेगी. आजाद राज्यसभा से रिटायर होने के बाद शुक्रवार को जम्मू पहुंचे हैं.
गुलाम नबी आजाद का 28 फरवरी तक जम्मू दौरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद 28 तारीख तक जम्मू के दौरे पर हैं. आजाद शुक्रवार सुबह दिल्ली से सीधा जम्मू पहुंचे जहां से वह अपने घर गए शाम करीब 4 बजे गुलाम नबी आजाद ने जम्मू के शहीदी चौक से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर का रुख किया. जहां उनके स्वागत के लिए प्रदेश के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता जुटे थे.
पांच राज्यों के चुनाव कांग्रेस डट कर लड़ेगी- गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस दफ्तर पहुंचते ही गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से नपे तुले अंदाज में कहा कि, "कांग्रेस आने वाले पांच राज्यों के चुनाव डट कर लड़ेगी" और इतना कहकर गुलाम नबी आजाद कांग्रेस दफ्तर के अंदर चले गए. इससे पहले गुलाम नबी आजाद के स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कई बड़े नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. गुलाम नबी आजाद के यहां पहुंचने से पहले ढोल नगाड़ा से उनका स्वागत किया गया.
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद जम्मू में 28 फरवरी तक रहेंगे और इस दौरान वह कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें.
शराबबंदी पर CM नीतीश कुमार सख्त, कहा- किसी के भी करीबी हों, भेजा जाए जेल
मध्य प्रदेश विधानसभा में आमने सामने हुए शिवराज और कमलनाथ, एक घंटे चली बहस