जम्मू: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में सरकार, DRDO की मदद से बनवा रही दो बड़े कोविड अस्पताल
डीआरडीओ की मदद से जम्मू के भगवती नगर और श्रीनगर में एयरपोर्ट के पास 500-500 बेड के 2 अस्पताल बनाए जा रहे हैं.
जम्मू: जम्मू में लगातार बढ़ रहे करोना मामलों से निपटने के लिए अब प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है. जम्मू कश्मीर में डीआरडीओ की मदद से सरकार 500-500 बेड के दो करोना अस्पताल बना रही है, जिन्हें महीने के अंत तक पूरे किए जाएंगे.
जम्मू कश्मीर में जहां एक तरफ कोरोना तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार भी इस महामारी को रोकने के लिए अपने प्रयासों को युद्ध स्तर पर कर रही है. जम्मू में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में इस महामारी से पीड़ित लोगों को बेड्स की कमी ना हो, इसके लिए अब प्रदेश सरकार ने डीआरडीओ की मदद ली है. डीआरडीओ की मदद से जम्मू के भगवती नगर और श्रीनगर में एयरपोर्ट के पास 500-500 बेड के 2 अस्पताल बनाए जा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के फाइनेंशियल कमिश्नर अटल ढुल्लू के मुताबिक डीआरडीओ की मदद से इन दोनों अस्पतालों का काम युद्ध स्तर पर जारी है. उनके मुताबिक यह दोनों अस्पताल प्रदेश में कोरोना पीड़ितों के लिए बेड की कमी को पूरा करेंगे. अटल ढुल्लू ने बताया कि जम्मू में बनाया जा रहा अस्पताल इसी महीने की 25 तारीख तक पूरा हो जाएगा, जबकि श्रीनगर में बनाया जा रहा अस्पताल अगले महीने की 1 तारीख के आसपास पूरा होगा.
जम्मू में इस अस्पताल को बना रहे ठेकेदार के मुताबिक इस अस्पताल में काम युद्धस्तर पर जारी है और करीब 100 मजदूर दिन-रात इस अस्पताल को पूरा करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सारा सामान दिल्ली से आ रहा है और जिसे डीआरडीओ के अधिकारियों की देखरेख में पूरा किया जा रहा है. कॉन्ट्रैक्टर के मुताबिक उन्हें जम्मू में अस्पताल को पूरा करने के लिए 25 मई की मोहलत दी गई है और तब तक इस अस्पताल को पूरा कर लिया जाएगा.