जम्मू: सोमवार देर रात से शहर में भारी बारिश, पॉश इलाकों की सड़कें भी पानी में डूबीं
जम्मू में भारी बारिश के चलते पूरा शहर नदी में तब्दील हो गया है जिस कारण आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![जम्मू: सोमवार देर रात से शहर में भारी बारिश, पॉश इलाकों की सड़कें भी पानी में डूबीं Jammu Heavy rain across the city since late Monday night roads in posh areas were also inundated ann जम्मू: सोमवार देर रात से शहर में भारी बारिश, पॉश इलाकों की सड़कें भी पानी में डूबीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/28efc476759ce44703c8fc98a1269c80_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: सोमवार देर रात से जम्मू में हो रही तेज बारिश के चलते पूरा शहर नदी में तब्दील हो गया है. इस बारिश के चलते जहां आम लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं, वहीं सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है.
सोमवार देर रात से ही पूरे जम्मू कश्मीर में बादल कहर बनकर बरस रहे हैं. जहां पहाड़ी इलाकों में कई जगह भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की खबरें आई है. वहीं, जम्मू शहर की अगर बात करें तो इस बारिश से पूरा जम्मू शहर जलमग्न हो गया है. इस बारिश से जहां शहर के सभी नदी नालों में पानी भर आया है वही मुख्य सड़कों पर भी कहीं-कहीं फीट पानी जमा हो गया है.
पॉश इलाकों की सड़कें भी जलमग्न हो गई है
आलम यह है कि जम्मू के पॉश इलाकों की सड़कें भी जलमग्न हो गई है और यहां वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. वहीं जम्मू के कठुआ, सांबा, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ से भी भारी बारिश की खबरें आ रही हैं. इस बारिश के चलते जहां हवाई यातायात पर असर पड़ा है वहीं सड़क और रेल मार्ग पर भी इस बारिश का असर देखा जा रहा है.
कई जगह पर अचानक बाढ़ का भी अंदेशा जताया गई थी
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही मौसम विभाग ने यह आशंका जताई थी कि जम्मू में सोमवार से लेकर बुधवार तक तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत वेदर एडवाइजरी भी जारी की थी जिसमें कहा गया था कि न केवल जम्मू कश्मीर में तेज बारिश होगी बल्कि इसके साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और चट्टानें किसकी होगी और कई जगह पर अचानक बाढ़ का भी अंदेशा जताया गया था.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)