जम्मू-कश्मीर: जम्मू में भीषण गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. गर्मी के चलते शहर का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. शहरवासियों को गर्मी के अलावा बिजली कटौती की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. बिजली की अनियमित कटौती ने जम्मू में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.


जम्मू में गुरुवार को गर्मी ने खूब रुलाया. यहां लू के थपेड़ों के साथ पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया. लू ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया. मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक इस साल का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. जून के महीने में पहली बार तापमान 41.9 तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि लोगों को कुछ दिनों तक गर्मी से निजात नहीं मिलेगी. उन्हें बेतहाशा गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम के तापमान में और वृद्धि होने की आशंका है.


उसने 24 जून के आसपास प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. जम्मू में बिजली की अनियमित कटौती से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. बिजली विभाग का कहना है कि कटौती की बड़ी वजह गर्मी के चलते बढ़ता बिजली का लोड है. बिजली की कटौती का असर कारोबारियों के कारोबार पर भी पड़ रहा है. थोक व्यापारी अमित का कहना है अनियमित कटौती से उनका काम प्रभावित हो रहा है. पहले कोरोना वायरस के खतरे के चलते कई महीनों तक दुकानें बंद रखना पड़ा था. अब गर्मी के चलते ग्राहकों की कमी है. ऊपर से बिजली की कटौती ने उनका जीना मुहाल कर दिया है.


जानिए- कितने सौ साल में पहली बार रोकी जा रही है जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा


बहिष्कार का असर: UP STF ने स्टाफ और परिजनों को चीनी ऐप हटाने का दिया आदेश