जम्मूः उद्योग विभाग ने मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बनाया वॉररूम
जम्मू: तेजी से फैल रहे करोना संक्रमण के बीच जम्मू में मेडिकल ऑक्सीजन गैस की सप्लाई को नियमित करने के लिए प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन वॉररूम की शुरुआत की है. इस वॉररूम में जरूरतमंद मरीजों तक ऑक्सीजन सिलेंडर सरकार पहुंचा रही है.
जम्मूः पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर से भी कोरोना महामारी के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायतें लगातार आ रही थी. इस महामारी के बीच कुछ लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर इसे महंगे दामों पर जरूरतमंदों को बेच रहे थे. इन शिकायतों के निपटारे के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू में एक ऑक्सीजन वॉररूम की शुरुआत की है. जम्मू कश्मीर उद्योग विभाग की तरफ से शुरू किए गए इस ऑक्सीजन वॉररूम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है.
उद्योग विभाग ने इस ऑक्सीजन वॉररूम के व्हाट्सएप नंबर, कॉलिंग नंबर और ईमेल को सार्वजनिक किया है और आम लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर संपर्क करने को कहा है.
जैसे ही आम लोग इन नंबरों पर संपर्क करते हैं उनसे मरीज के नाम समेत मरीज की सारी जानकारियां जुटाई जाती हैं और साथ में ही मरीज के लिए ऑक्सीजन की सिफारिश करने वाले डॉक्टर और सारे दस्तावेज भी उद्योग विभाग मंगवा लेता है.
उसके बाद इस वॉररूम में तैनात उद्योग विभाग के अधिकारी और कुछ मेडिकल अफसर इन दस्तावेज़ों की छानबीन करते हैं और अगर कागजों को सही पाया जाता है तो फिर उस शख्स को ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्ची दी जाती है जिसके बाद वो ऑक्सीजन सिलेंडर जम्मू में चल रहे मेडिकल ऑक्सीजन यूनिट्स से ले सकते है.
दरअसल, जम्मू में जैसे ही ऑक्सीजन की कमी हुई उद्योग विभाग ने इन सभी मेडिकल ऑक्सीजन बनाने वाले यूनिट्स को अपने हाथ में ले लिया और यहां से सप्लाई होने वाले प्रत्येक सिलेंडर का हिसाब लिया जा रहा है.
इस वॉर रूम के इंचार्ज मधुर के मुताबिक जैसे ही प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी होने लगी और ऑक्सीजन की कालाबाजारी की शिकायतें आने लगी तो प्रदेश सरकार ने यह वॉररूम बनाने की सोची.
उन्होंने कहा कि अब जब लोगों को इस वॉररूम के बारे में पता चल रहा है तो रोजाना सैकड़ों कॉल आ रही है और इन कॉलेज की जांच के बाद जरूरतमंदों तक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है.