जम्मू: एक हफ्ते बाद खुला जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे, रवाना किए गए सैकड़ों ट्रक
मौसम खुलते ही जम्मू से श्रीनगर की तरफ उन ट्रकों को रवाना किया गया जो पिछले कई दिनों से जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह फंसे हुए थे. जम्मू के सांबा के मानसर से श्रीनगर जा रहे ट्रकों को भी कश्मीर की तरफ छोड़ा गया.

जम्मू: खराब मौसम के चलते पिछले करीब 1 सप्ताह से जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे ट्रकों को आज जम्मू से श्रीनगर की तरफ रवाना किया गया. खराब मौसम के चलते जम्मू के बनिहाल में कई जगह चट्टानें खिसकने से इस राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया था.
जम्मू कश्मीर में पिछले 1 सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया था. जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण श्रीनगर जा रहे सैकड़ों ट्रक हाईवे पर फंसे हुए थे और इन ट्रकों में मुख्यता कश्मीर ज़रूरी सामान ले जाने वाले ट्रक थे. हालांकि, जम्मू श्रीनगर हाईवे रविवार को ही खुल गया था लेकिन रविवार को श्रीनगर से जम्मू की तरफ आने वाले ट्रकों को रवाना किया गया और सोमवार को जो ट्रक जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहे थे उन्हें जम्मू से रवाना किया गया.
हाईवे पर फंसे ट्रक वालों का आरोप है कि थोड़ी सी बारिश होने पर भी जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो जाता है, जिसके कारण उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हर साल बारिश से भूस्खलन होता है और हाईवे को बंद कर दिया जाता है. ट्रक ड्राइवर ने सरकार से मांग की है कि इस समस्या का जल्द कोई समाधान करें.
अवमानना के दोषी प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से मना किया, SC से सजा मिलनी तय जम्मू में वाई-फाई जोन की शुरुआत, लोगों को मुफ्त मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेटट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

