जम्मू कश्मीरः 1246 प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन से बिहार के लिए रवाना
ये सभी मजदूर कश्मीर घाटी के श्रीनगर, गांदरबल, कुलगाम, शोपियां, कुपवाड़ा समेत कई अन्य ज़िलों में फंसे थे. इन्हें पहले श्रीनगर से कटरा पहुंचाया गया और फिर कटरा से बिहार उन्हें विशेष श्रमिक ट्रेन से रवाना किया गया.
जम्मू: कोरोना संक्रमण के बीच जम्मू कश्मीर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रविवार को कश्मीर घाटी में फंसे 1246 प्रवासी श्रमिकों को कटरा से उनके घर बिहार के लिए रवाना किया गया.
कश्मीर घाटी के श्रीनगर, गांदरबल, कुलगाम, शोपियां, कुपवाड़ा समेत कई अन्य ज़िलों में फंसे करीब 1246 प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन ने पहले श्रीनगर से कटरा पहुंचाया और फिर कटरा से बिहार उन्हें विशेष श्रमिक ट्रेन से रवाना किया.
कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सब से पहले इन प्रवासी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई जिसके बाद इनके सारे सामान की सैनिटाइज कर इन्हें ट्रेन में बिठाया गया.
इसके साथ ही प्रदेश में फंसे अन्य श्रमिकों के लिए कटरा से ही सोमवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए दो श्रमिक स्पेशल रेलगाड़िया चलाई जाएंगी. सोमवार को यह दोनों विशेष रेलगाड़िया सुबह 11 बजे और दोपहर बाद 3 बजे रवाना होंगी.
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी आज सुबह से लापता, पाक ने अबतक नहीं दी कोई सफाई