Jammu Kashmir: इस साल कश्मीर घाटी में मारे गए 133 आतंकी, 38 विदेशी समेत करीब 200 अभी भी सक्रीय
Jammu & Kashmir: सुरक्षा बलों के जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल कश्मीर घाटी में कुल 133 आतंकवादी मारे गए हैं.
Jammu & Kashmir: सोमवार को तीन आतंकवादियों के मारे जाने के साथ ही इस साल कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा कुल 133 आतंकवादी मारे गए हैं. जबकि 38 विदेशियों सहित 150-200 अभी भी सक्रिय हैं.
सुरक्षा बलों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 38 गैर-स्थानीय आतंकवादी जो ज्यादातर पाकिस्तान से हैं, वर्तमान में जम्मू कश्मीर में सक्रिय हैं. साथ ही ये विदेशी आतंकवादी पूरे जम्मू कश्मीर में फैले हुए हैं और शहरों के साथ-साथ वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं.
11 आतंकवादियों के जैश ए मोहम्मद से संबद्ध
38 विदेशी आतंकवादियों में से 27 लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से हैं जबकि 11 जैश ए मोहम्मद से संबद्ध हैं और श्रीनगर, बारामूला, कुलगाम और पुलवामा और घाटी के अन्य हिस्सों में स्थित हैं. घाटी में नागरिकों की हत्याओं के बाद गठित 'स्पेशल टास्क फोर्स' को सटीक स्थानों का पता लगाने का काम सौंपा गया है ताकि उनके खिलाफ सटीक कार्रवाई की जा सके. ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) द्वारा विदेशियों को लॉजिस्टिक मदद दी जा रही है और उन्हें भी NIA द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.
"फिदायीन" हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी मारा गया
केंद्रीय एजेंसियों के समन्वित प्रयासों ने भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के उग्रवाद-विरोधी विशेष बलों द्वारा किए गए इनपुट और संचालन प्रदान करने वाली खुफिया एजेंसियों के साथ पहचान संभव बना दी है. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर जोन, विजय कुमार ने कहा कि, इस साल अब तक शीर्ष कमांडरों सहित 133 आतंकवादी मारे गए हैं जिसमें श्रीनगर के बेमिना इलाके में "फिदायीन" हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी भी शामिल है.
सुरक्षाबलों और खुफिया एजेंसियों के समन्वित प्रयासों के कारण विशेष अभियान संभव हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप कुलगाम और श्रीनगर में सफल ऑपरेशन हुए. जिसके परिणामस्वरूप हिजबुल मुजाहिदीन के एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी कमांडर शिराज मोलवी सहित तीन आतंकवादियों का सफाया हुआ.
यह भी पढ़ें.