जम्मू कश्मीरः त्राल क्षेत्र से दो खानाबदोशों का गोलियों से छलनी शव बरामद, आतंकियों ने किया था अपहरण
अब्दुल कादिर कोहली और उनके चचेरे भाई मंजूर अहमद कोहली का पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र से 18 और 19 अगस्त के दरम्यान रात को जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था.
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के ऊंचाई वाले त्राल क्षेत्र में आतंकवादियों ने दो खानाबदोशों की हत्या कर दी. इन दोनों का पिछले हफ्ते उनके अस्थायी पनाहगाह ‘ढोक’ से अपहरण कर लिया गया था.
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के रहने वाले अब्दुल कादिर कोहली और उनके चचेरे भाई मंजूर अहमद कोहली का पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र से 18 और 19 अगस्त के दरम्यान रात को जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था.
अधिकारियों ने बताया कि जहां अब्दुल कादिर का गोलियों से छलनी शव त्राल के ऊंचाई वाले क्षेत्र लिचिनाग से बरामद किया गया, वहीं शांगरी खानमोह के रहने वाले मंजूर कोहली का शव त्राल के लाची टॉप बेहक वन क्षेत्र से मंगलवार को बरामद किया गया.
भाजपा नीत राजग सरकार के पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई यह पहली घटना है.