श्रीनगर: सेना ने उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी, और इस दौरान दो आतंकी मारे गए और दो सैनिक भी शहीद हो गए. खबरों के मुताबिक एनकाउंटर अभी जारी है.


सतर्क जवानों ने नाकाम कर दी घुसपैठ की कोशिश


जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने नियंत्रण रेखा पर नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को आज नाकाम कर दिया जिसके बाद हुई भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और दो जवान शहीद हो गए.


सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा पर नौगाम सेक्टर में सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. घुसपैठ की कोशिश में लगे दो आतंकवादी मारे गए.’’ उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दो सैनिक शहीद हो गये. अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था.


कश्मीर के कुपवाड़ा में हथियार, कारतूस बरामद


सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज तलाशी अभियान में हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के केरन इलाके में तलाशी अभियान में दो एके राइफल, दो यूबीजीएल, दो पिस्तौल, 20 पिस्तौल कारतूस, 20 एके कारतूस, 600 एके राउंड बरामद किये गए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.