Jammu-Kashmir News: जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद बाहर के कितने लोगों ने यहां संपत्ति खरीदी है. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने लोकसभा में जानकारी दी. गृह मंत्रालय ने बताया कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद यहां से बाहर के 34 लोगों ने केंद्र शासित प्रदेश में संपत्ति खरीदी है. ये संपत्ति जम्मू, रियासी, उधमपुर और गांदरबल जिले में है.   


केंद्र शासित प्रदेशों में बंटा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख


बता दें कि केंद्र सरकार ने स्थानीय कानूनों में बदलाव किए थे, जिसके चलते राज्य के बाहर के लोगों के लिए भी वहां जमीन खरीदने का रास्ता साफ हो गया था. अगस्त, 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. जम्मू-कश्मीर में जब अनुच्छेद 370 लागू था, तब दूसरे राज्यों के लोग वहां जमीन नहीं खरीद सकते थे, सिर्फ राज्य के लोग ही वहां पर जमीन और अचल संपत्ति खरीद सकते थे.


कोई भी भारतीय संपत्ति खरीद सकता है 


जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से अधिसूचना जारी हो गई थी. अनुच्छेद की समाप्ति के बाद कोई भी भारतीय, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में संपत्ति खरीद सकता है. साथ ही कोई भी आम भारतीय राज्य सरकार के विभिन्न पदों पर नौकरी भी कर सकता है.


राज्य का विशेष दर्जा समाप्त हो गया था


जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 35ए राज्य के लोगों की पहचान और उनके विशेष अधिकारों से संबंधित था. इस अनुच्छेद के समाप्त होते ही राज्य का विशेष दर्जा समाप्त हो गया था. अनुच्छेद 35ए के खत्म होने से राज्य के स्थायी निवासियों की दोहरी नागरिकता खत्म हो  गई थी.  


ये भी पढ़ें-


Russia-Ukraine War: तबाही मचा रहे रूस के जवान, यूक्रेन दे रहा करारा जवाब, क्या पुतिन दागेंगे परमाणु बम? आया ये जवाब



Petrol-Diesel Prices: 'पेट्रोल हो गया सौ के पार, कर रही डकैती ये सरकार', तेल के दामों पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार