कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. तीन और आतंकी भागने में कामयाब हुए, जिनकी तलाश जारी है.
गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस, सेना ने कुलगाम स्थित गांव की घेराबंदी कर ली. यह इलाका श्रीनगर से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सूत्रों ने आशंका जतायी कि गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हुए तीन अन्य आतंकवादी वहां से भाग गए. उन्हें पकड़ने के लिये तलाश जारी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के फ्रिसल इलाके की घेराबंदी करने और तलाश अभियान शुरू करने के बाद आज सुबह मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि अभियान अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी भी मुठभेड़ के दौरान घायल हो चुके हैं. ये मुठभेड़ श्रीनगर से करीब साठ किलोमीटर दूर यारीपुरा के नागबल इलाके में उस वक्त हुई, जब सेना के जवान आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद एक गांव को घेरकर उनकी तलाश कर रहे थे.
सेना के जवानों ने एक घर को घेर लिया है. मारे गए आतंकियों में दो की पहचान हो गई है. इनके नाम मुदस्सिर और अज़हर हैं.