Jammu Kashmir: कश्मीर का 7 साल का बच्चा क्रिकेट खेलने को लेकर चर्चा में, विराट कोहली की तरह मारता है कवर ड्राइव
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर का सात साल का बच्चा अपने क्रिकेट खेलने को लेकर चर्चा में है. ये बच्चा विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है और उनकी तरह ही कवर ड्राइव खेलता है.
Jammu Kashmir Child Cricketer: श्रीनगर से लगभग 135 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुपवाड़ा जिले का नतनूसा गांव है, जो ऊंचे पहाड़ों और हरे भरे जंगलों के बीच बसा हुआ है. ये गांव 7 साल के बच्चे सिकंदर हैदर मीर का घर है. ये बच्चा क्रिकेट खेलता है. क्रिकेटर विराट कोहली के फैन हैदर ने तीन साल की छोटी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. जब उनके पिता उमर मीर ने उनकी प्रतिभा को देखा और अपने बेटे को क्रिकेट खेलने देने का फैसला किया.
उमर मीर के अनुसार, सिकंदर ने शुरू में अपने प्लास्टिक के बल्ले से खेलना शुरू किया था. उसके बाद लगातार 4 साल मेहनत करके अपने आप को एक बेहतर खिलाड़ी बनाया. जब उमर ने अपने बेटे की मेहनत देखी तो उसे अपना जुनून का पालन करने देने का फैसला किया. उमर ने काफी पैसे खर्च करके अपने घर पर बेटे के लिए एक छोटे मैदान का निर्माण करवाया. लेकिन अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि खेल में लागत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. वहीं इनके गांव में खेल के बुनियादी ढांचे की कमी है.
आसपास सुविधा ना मिलने से हो रही परेशानी
उन्होंने कहा कि हमारे गांव के 8-10 किलोमीटर के भीतर कोई खेल का मैदान या कोई बुनियादी ढांचा नहीं है. जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ चाहता है कि सिकंदर अभ्यास के लिए श्रीनगर आए. उमर कहते हैं कि उन्हें सर्दियों के महीनों में भी अपने बेटे को दिल्ली ले जाना पड़ता है. वहीं अगर वह श्रीनगर शिफ्ट हो जाते हैं, तो अपने परिवार के बाकी लोगों का भरण-पोषण कैसे करेंगे. उमर ने कहा कि वह सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता है और अपने नायक विराट कोहली से मिलना चाहता है. हाल ही में आईपीएल के दौरान जब विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, तब सिकंदर भी परेशान था. जब भी विराट सस्ते में आउट हुए, तो उन्होंने घर में एक दर्जन से अधिक खिड़की के शीशे और क्रॉकरी के कई टुकड़े कर दिए.
सिकंदर की बहन भी खेलती है क्रिकेट
सिकंदर के पिता उमर मीर कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा जम्मू-कश्मीर से सबसे छोटी उम्र में डेब्यू करे और उमरान मलिक, परवेज रसूल व अन्य की तरह बने. परिवार में क्रिकेट के प्रति इतना लगाव है कि सिकंदर की 13 साल की बहन आयशा उमर ने भी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. आयशा के मुताबिक, उनकी मां को छोड़कर परिवार में सभी लोग क्रिकेट फॉलो करते हैं और खेलते हैं.
कई क्रिकेटरों ने की प्रशंसा
सिकंदर (Sikandar Haider Mir) के पास छोटी उम्र में भी कई शॉट हैं. वो विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह सिग्नेचर कवर ड्राइव खेलता है और धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट भी मारता है. महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, यूसुफ पठान समेत कई क्रिकेटरों ने उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की और उन्हें "क्रिकेट का भविष्य" करार दिया है. यहां तक कि ईएसपीएन-स्टार स्पोर्ट्स ने भी इस युवा बच्चे को अपनी "वॉच लिस्ट" में शामिल किया है. हालांंकि, सिकंदर के सपने तब तक पूरे नहीं होंगे जब तक सरकार, क्रिकेट संघों, बीसीसीआई (BCCI) और देश के शीर्ष क्रिकेटरों का समर्थन उसे नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
Covid-19: केंद्र ने देश में कोरोना की स्थिति पर जाहिर की चिंता, सभी राज्यों को पत्र लिख कही ये बात