(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारतीय सीमा की रेकी करने के लिए पाकिस्तान ने भेजा ड्रोन, BSF ने मार गिराया
पाकिस्तान की तरफ से पहले भी भारतीय सीमा पर जासूसी करने के लिए ड्रोन भेज जा चुके हैं. हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता.
नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक ये ड्रोन बॉर्डर पार से भारतीय सीमा में रेकी करने के मकसद से भेजा गया था. इसमें कुछ हथियार भी बंधे हुए थे. ड्रोन से M4 राइफल, ग्रेनेड और गोलियां बरामद की गई हैं. ये ड्रोन करीब 8 फीट लंबा था. वहीं सीमा पर भी लगातार पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया हुआ है जिसके तहत अबतक 24 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है.
Pakistani spy drone carrying weapons shot down by BSF at J-K's Kathua
Read @ANI Story | https://t.co/gwXOF3rUH4 pic.twitter.com/T7J7Neeb1S — ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2020
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा- पाकिस्तान यह कोशिश करेगा कि सीमा से अधिक से अधिक घुसपैठ को अंजाम दिया जाए
जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि लद्दाख के साथ जारी गतिरोध के बीच पाकिस्तान यह कोशिश करेगा कि सीमा से अधिक से अधिक घुसपैठ को अंजाम दिया जाए. पुलिस का दावा है कि मौजूदा हालातों में पाकिस्तान इस फिराक में है कि जम्मू कश्मीर में आतंक और हिंसा को हवा दी जा सके.
जम्मू में सुरक्षा का जायजा लेने के हुई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से सटी सीमा पर मौजूदा परिस्थितियों में अधिक सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.
अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की ज़रूरत
खुफिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जिनमें लश्कर, हिजबुल मुजहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद शामिल हैं. ये आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर में आतंक को बढ़ाने के लिए हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि लद्दाख में मौजूदा हालातों में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.
सीमा पर लागतार हो रहे युद्धविराम उल्लंघनों पर बोलते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि सीमा के उस पार आतंकियों के कई कैंप अभी भी सक्रिय हैं और वहां आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं.
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में चुनौतियां बढ़ने वाली हैं और साथ ही अधिकारियों को महत्वपूर्ण ठिकानों की सुरक्षा को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुखिया ने जम्मू-श्रीनगर और जम्मू-पठानकोट हाईवे पर सुरक्षा के ग्रिड को बढ़ाने और मोबाइल पेट्रोलिंग और नाके बढ़ाने की भी बात की.