श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार की रात आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कीगाम इलाके में हुई. पुलिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.
अधिकारी ने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है.