Indian Army: जम्मू में सीमावर्ती इलाकों में रह रहे युवक और युवतियों का भविष्य सुधारने के लिए प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है. जम्मू प्रशासन ने जिले के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे युवकों को सेना और अर्धसैनिक बलों में जाने के लिए जरूरी प्रशिक्षण देने का इंतजाम जम्मू के इन सीमावर्ती इलाकों में ही किया है. जम्मू में भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे मंडल इलाके का सरकारी ग्राउंड में रोजाना सुबह-सुबह दर्जनों युवक और युवतियां अपने सपनों को पंख देने के लिए जमा होते है. यह युवक और युवतियां वो है जो आगे चलकर अर्धसैनिक बलों में जाकर मातृभूमि के लिए सेवा में अपने आप को समर्पित करना चाहते हैं.


पाकिस्तान से लगातार हो रही गोलीबारी और इस गोलीबारी से हुए नुकसान को इन युवाओं ने बचपन से देखा है और ऐसी परिस्थितियों में सेना किस तरह इनके लिए देवदूत बनती है इस बात से भी यह युवक परिचित है.  यही बड़ी वजह है कि यह युवा भी अब आगे चलकर देश सेवा में अपने आप को समर्पित करना चाहते हैं. इन युवाओं के जोश को देखते हुए जम्मू प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. जम्मू प्रशासन ने इन युवक युवतियों को अर्धसैनिक बलों में जाने के लिए जरूरी प्रशिक्षण देने के लिए विशेष शिविर लगाए हैं.


इन शिविरों में न केवल युवक बल्कि युवतियां भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इन युवतियों का कहना है कि वह आगे चलकर सेना में जाना चाहती हैं और सेना में जाकर मातृभूमि की सेवा में जुट जाना चाहती हैं. इन शिविरों में प्रशासन ने सेना के पूर्व अधिकारियों को शामिल किया हैं. इन अधिकारियों का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में युवकों और युवतियों का सेना में भर्ती में होने का जोश बहुत अधिक है. इन अधिकारियों का दावा है कि वो इन युवक और युवतियों को न केवल सेना में जाने के लिए जरूरी प्रशिक्षण दे रहे है बल्कि उन्हें लिखित परीक्षा के लिए भी तैयार कर रहे हैं.


वहीं जम्मू प्रशासन का दावा है कि इस तरह के कैंप को कई सीमावर्ती इलाकों में आयोजित किया जा रहा है. इन कैंप्स का मकसद युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का है. प्रशासन का दावा है कि इन कैंप्स को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है. प्रशासन अब ऐसे कैंप को जम्मू के साथ-साथ प्रदेश के दूसरे जिलों में भी शुरू करने की बात पर विचार कर रहा है.


यह भी पढ़ें:
महबूबा मुफ्ती का दावा- फिर से किया गया नजरबंद, कहा- कश्मीर की यही है असली तस्वीर
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने पिछले 7 दिनों में मार गिराए 7 आतंकी, एक को जिंदा पकड़ा