Jammu-Kashmir News: गणतंत्र दिवस से पहले घाटी में अलर्ट, जगह-जगह 3 आतंकियों के पोस्टर चिपकाए गए
Jammu-Kashmir News: श्रीनगर के लाल चौक और उससे सटे इलाकों में जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से शुक्रवार को कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए, जिसके ऊपर 'वांटेड टेररिस्ट' लिखा गया है.
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से श्रीनगर में गणतंत्र दिवस से पहले जिले में सक्रिय तीन आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए हैं. पुलिस को पिछले कुछ समय से इनकी तलाश है. वहीं, पुलिस ने यह भी आश्वासन दिलाया कि इनकी जानकारी देने वाले को इनाम के साथ-साथ उसकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा. बता दें कि इन तीनों आतंकियों में से एक आतंकी श्रीनगर जिले का आखरी जिंदा सक्रिय आतंकी है.
श्रीनगर के लाल चौक और उससे सटे इलाकों में जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से शुक्रवार को कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए, जिसके ऊपर 'वांटेड टेररिस्ट' लिखा गया है. पोस्टर में पुलिस की ओर से तीन ऐसे आतंकियों की फोटो जारी की गई है, जो श्रीनगर जिले में सक्रिय हैं.
आतंकियों की सूचना देने के लिए नंबर
पोस्टर में दी गई जानकारी के अनुसार, आतंकियों की शिनाख्त रेडवानी पाईन कुलगाम के बासित अहमद डार उर्फ कामरान, वागाम पुलवामा के आरिफ अहमद हजार उर्फ रेहान भाई और फिरदौस कॉलोनी ईदगाह श्रीनगर के मूमिन गुलजार मीर उर्फ मूमिन के तौर पर बताई गई है. इतना ही नहीं पुलिस की ओर से पोस्टर पर नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर उनकी सूचना दी जा सकती है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर अलर्ट जारी
गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में खासतौर से श्रीनगर में गणतंत्र दिवस के मौके पर अलर्ट जारी किया है, क्योंकि अंदेशा है कि आतंकी इस अवसर पर किसी वारदात को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज कर सकते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि पुलिस ने श्रीनगर में सक्रिय इन तीन आतंकियों की फोटो सार्वजनिक की है, ताकि इन पर नजर बनाई जा सके.
ये भी पढ़ें-