जम्मू: पिछले कई महीनों से जम्मू कश्मीर में नया सियासी मंच तैयार करने में जुटे पीडीपी के वरिष्ट नेता और पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी 8 मार्च को अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे. बुखारी इस नए सियासी मंच अपनी पार्टी का एलान श्रीनगर में करेंगे.
अल्ताफ बुखारी ने कहा "हम अपनी पार्टी का एलान औपचारिक तौर पर 8 मार्च को श्रीनगर में करेंगे." उन्होंने कहा कि पार्टी का एलान करते ही वो श्रीनगर में मीडिया से बात करेंगे और इसके कुछ दिनों बाद वो जम्मू में भी पत्रकारों को संबोधित करेंगे.
बुखारी ने दावा किया है कि उनके साथ 'अपनी पार्टी' में जम्मू कश्मीर की राजनीति के कुछ और बड़े चेहरे भी होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का एलान करने से पहले वो अपने साथियों के साथ मिल कर कोर ग्रुप की बैठक भी करेंगे, जिसमें कुछ एहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
हालांकि बुखारी ने पीडीपी के संरक्षक मुजफ्फर हुसैन बेग के उनकी पार्टी में शामिल होने का सस्पेंस बरकरार रखा है. बेग के अपनी पार्टी में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुजफ्फर हुसैन पीडीपी के संरक्षक हैं. बता दें कि 'अपनी पार्टी' में शामिल नेता जम्मू कश्मीर में राज कर चुकी पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं को प्रदेश के लोगों को सुनहरे सपने दिखा कर उन सपनों को कभी ना पूरा करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज, सीएम कमलनाथ ने की मुलाकात
होली से पहले मोदी सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को दिया झटका, ईपीएफ ब्याज़ दर में कटौती का फ़ैसला