Amarnath Yatra: 'इस बार 62 दिन चलेगी अमरनाथ यात्रा, पहली बार...', जितेंद्र सिंह बोले- सरकार ने कर ली हैं पूरी तैयारियां
Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Registration Process) गत 17 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.
Amarnath Yatra 2023 News: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अमरनाथ यात्रा 62 दिनों तक चलेगी. इससे पता चलता है कि सरकार इतनी लंबी अवधि तक अमरनाथ यात्रा कराने को लेकर आश्वस्त है. इस साल अमरनाथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने वाले हैं.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार (10 जून) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले 9 वर्षों में देश में स्टार्टअप की संख्या 300 गुना बढ़ गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में राज्यमंत्री उधमपुर में दो दिवसीय ‘यंग स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ में बोल रहे थे.
उधमपुर जितेंद्र सिंह का संसदीय क्षेत्र है. सिंह ने कहा, “भारत में स्टार्टअप की संख्या पिछले 9 वर्षों में 300 गुना बढ़ चुकी है. जहां 2014 से पहले सिर्फ 350 स्टार्टअप थे, वहीं अब 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न समेत 90,000 से ज्यादा स्टार्टअप हो गए हैं.”
देश में स्टार्टअप को लेकर और क्या बोले जितेंद्र सिंह?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से प्रवर्तित (Promoted) स्टार्टअप आंदोलन अब देश के हर कोने में पहुंच चुका है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उधमपुर में आयोजित यह सम्मेलन उद्योग और उद्यमियों को नए रास्ते तलाशने के मौके देता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में, जम्मू-कश्मीर को हर चीज में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है. यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विकास के मामले में प्रतिस्पर्धा कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “साल 2023 कई कारणों से महत्वपूर्ण है. इसी साल भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है. पीएम मोदी के प्रयासों के कारण संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस साल को अंतरराष्ट्रीय ‘श्रीअन्न’ (मोटे अनाज) वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जो दर्शाता है कि वर्तमान सरकार के तहत दुनिया में भारत का कद कैसे बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस के लिए बिजनेस है राजनीति', राहुल गांधी के 'मोहब्बत की दुकान' वाले बयान पर स्मृति ईरानी ने और क्या कहा?