जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को किया ढेर, ठिकाना भी उड़ाया
Jammu Kashmir Encounter: आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोले बारूद बरामद हुए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं.सुरक्षबलों को काकपोरा के समबोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जब सुरक्षबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
![जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को किया ढेर, ठिकाना भी उड़ाया Jammu Kashmir: An encounter has started at the Kakapora area in Pulwama district जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को किया ढेर, ठिकाना भी उड़ाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02071230/JAMMU.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने आज एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों का ठिकाना भी उड़ा दिया है. कश्मीर जोन पुलिस ने आज सुबह ट्वीट करके एनकाउंटर की जानकारी दी थी. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोले बारूद बरामद हुए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं.
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने की गोलीबारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षबलों को काकपोरा के समबोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जब सुरक्षबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की है. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
#Encounter has started at Kakapora area of #Pulwama. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 1, 2021
श्रीनगर और सोपोर में हो चुके हैं तीन हमले
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में आतंकियों की ओर से श्रीनगर और सोपोर में तीन हमले हो चुके हैं. इससे पहले 29 मार्च को सोपोर में आतंकियों ने बीजेपी के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला किया था. इस हमले में एक पीएसओ समेत दो की मौत हो गई थी. आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब डाकबंगले में बैठक चल रही थी.
यह भी पढ़ें-
मनसुख मर्डर केस: NIA की हिरासत में मिस्ट्री वुमन, ऑडी कार में सामने आई वाजे-शिंदे की तस्वीर
दुश्मन के खिलाफ और विध्वंसक होगा भारतीय आक्रमण, मुंबई में बना तीसरा ज्वाइंट लॉजिस्टिक नोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)