जम्मू-कश्मीर के नगरौटा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए. सुबह पांच बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई थी, अब चार आतंकियों को मार गिराया गया है. मुठभेड़ अब खत्म हो गई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है. सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि चार आतंकी ट्रक में छिपे थे और ट्रक में ही उन्हें ढेर कर दिया गया. दोनों ओर से कई राउंड धुआंधार फायरिंग हुई.
बड़ा हादसा टला
जानकारी के अनुसार, चारों आतंकी एक ट्रक में सवार थे. जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, सुरक्षाबलों ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को घेर लिया और आतंकियों को ट्रक से बाहर नहीं निकलने दिया. क्योंकि ये जंगल का इलाका था, अगर आतंकी ट्रक से बाहर आ जाते, तो मुठभेड़ लंबी चल सकती थी. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकियों को ट्रक से बाहर नहीं आने दिया गया और बड़ा हादसा टल गया.
चारों आतंकियों को मार गिराना सुरक्षाबलों के लिए आसान नहीं थी. आतंकियों के पास आधुनिक हत्यार थे, आतंकी लगातार धुआंधार गोलियां चला रहे थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने दो घंटे के भीतर ही आतंकियों को ढेर करके ऑपरेशन खत्म कर दिया.
फिलहाल सुरक्षाबल ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि आतंकियों की संख्या सिर्फ चार थी. इसके लिए न सिर्फ जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बल्कि इलाके से सटे हुए जगंलों में भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले 31 जनवरी को भी इसी तरह ट्रक से आतंकी आए थे और वो जंगलों में छिप गए थे. हालांकि बाद में सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा, 24 घंटे में रिकॉर्ड 131 लोगों की गई जान
Fact Check: क्या भारत में बन गई कोविड-19 वैक्सीन? जानिए सच क्या है