Jammu-Kashmir: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल! मुसलमान पिता और बेटे ने उठाया मंदिर की देखभाल का जिम्मा
Jammu-Kashmir: कश्मीर में एक हिंदू मंदिर की देखभाल मुस्लिम पिता-बेटे की जोड़ी कर रही है. वो दोनों काफी समय से मंदिर की देखभाल कर रहे हैं.
Jammu-Kashmir: कश्मीर घाटी में भाईचारा और एकता की मिसाल देखने को मिल रही है. इस खबर को जानकर हर कोई गर्व महसूस कर रहा है. दरअसल, श्रीनगर में एक हिंदू मंदिर की देखभाल मुस्लिम पिता-बेटे की जोड़ी कर रही है. वो दोनों काफी समय से मंदिर की देखभाल कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, कार्यवाहक के रूप में मुस्लिम पिता-पुत्र काम कर रहे हैं और दोनों ने इस मंदिर की सुरक्षा अपने जिम्मे ले रखी है. मंदिर की साफ-सफाई से लेकर यहां आने वाले श्रद्धालुओं का पूरा ध्यान दोनों रखते हैं. यहां मंदिर के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु के साथ उनका स्वभाव बेहद अच्छा बताया जाता है साथ ही यहां रहने वाले लोगों को उनके मंदिर की देखभाल करने से किसी प्रकार की कई आपत्ति नहीं है.
J&K | Speech and hearing impaired Muslim father-son duo takes care of a temple in Srinagar
— ANI (@ANI) February 13, 2022
They're working as caretakers for a long time now and are responsible for its protection. It's a sign of Kashmir’s brotherhood which is every citizen's moral responsibility," said a local pic.twitter.com/znbv1O2ocd
झारखंड में मुस्लिम शख्स ने बनवाया मंदिर
वहीं, झारखंड में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां दुमका में एक मुस्लिम शख्स ने कृष्ण मंदिर का निर्माण किया. शख्स ने बताया, "इस मंदिर की स्थापना के लिए मुझे 2019 में सपना आया था. आज यह मंदिर बनकर तैयार हो गया है. सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक होगा. सारा खर्च मैं ही कर रहा हूं."
झारखंड: दुमका में एक मुस्लिम व्यक्ति ने कृष्ण मंदिर का निर्माण किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2022
व्यक्ति ने बताया, "इस मंदिर की स्थापना के लिए मुझे 2019 में सपना आया था। आज यह मंदिर बनकर तैयार हो गया है। सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक होगा। सारा खर्च मैं ही कर रहा हूं।" (12.02) pic.twitter.com/qhu2rYaNKt
श्रीनगर और झारखंड की ये कहानी एकता और भाईचारा की मिसाल देती है.
यह भी पढ़ें.